प्रदेश में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का दो दिन का रोड शो खत्म हो गया। केजरीवाल का दोनों दिनों का रोड शो विवादों में रहा। पहले दिन उन्हें काले झंडे दिखाए गए तो दूसरे दिन आप कार्यकर्ताओं पर पत्रकारों से बदसलूकी के आरोप लगे । दरअसल रविवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का रोड शो रेवाड़ी पहुंचा। उन्हें यहां भगत सिंह की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ानी थी लेकिन उनके आने से पहले धारूहेड़ा में भगत सिंह की प्रतिमा के पास तिरंगा नीचे रखा था। इसको लेकर कुछ पत्रकारों ने ऐतराज जताया। पत्रकारों का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ बदसलूकी की। केजरीवाल जब आए तो उन्होंने बदसलूकी के लिए माफी मांगी।