प्रदेश की सियासत में जुबानी जंग तेज होती जा रही है। हिसार से कांग्रेस उम्मींदवार संपत सिंह ने हजकां उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई पर निशाना साधा है। मंगलवार को नारनौंद में चुनाव प्रचार करने पहुंचे संपत सिंह ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई दो सीट का बंटवारा तो कर नहीं पाए,,,क्षेत्र का विकास क्या करेंगे। इससे पहले कुलदीप बिश्नोई ने सोमवार को नारनौंद में ही कहा था कि अगर वो सांसद बने तो हिसार को बैकवर्ड जिला घोषित करवा देंगे।