अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हवासिंह सांगवान ने नारनौंद में एक विवादित बयान दिया है. हवासिंह सांगवान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस ने जाट समुदाय का आरक्षण दिया है, लिहाजा जाट समुदाय को कांग्रेस उम्मीदवारों को ही वोट करना चाहिए. हवासिंह के इस बयान को लेकर बवाल पैदा हो गया है। जाट समुदाय ने सांगवान को गद्दार और सरकार का पिठू बताया है।