फरीदाबाद एनआईटी के चुनाव अधिकारी ने कड़ा कदम उठाते हुए यहां के चार उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया है… इन चार प्रत्याशियों में इनेलो के आर के आनंद, कांग्रेस के अवतार सिंह भडाना, बीजेपी के कृष्ण पाल गुज्जर और आजाद उम्मीदवार नानक चंद शामिल हैं… चुनाव आयोग ने इन्हें बिना अनुमति के अखबार में विज्ञापन देने के लिए नोटिस जारी किया है।