रेवाड़ी में बीती देर रात एक हैड कांस्टेबल ने शराब के नशे में धुत होकर एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के बाहर जमकर हंगामा किया… ये पुलिस कर्मी इस कदर नशे में धुत नजर था कि उसे ये तक नहीं पता था कि उसकी नेम प्लेट और वर्दी सड़क पर पड़ी हुई है… वहीं, ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक ने इस हैड कांस्टेबल पर उसे परेशान करने का आरोप भी लगाया है… और बीती रात भी वो उसे फिर से परेशान करने आया था…ट्रांसपोर्ट मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस को दी… लेकिन, काफी देर बीत जाने के बाद जब पुलिस नहीं पहुंची उसने मीडिया का सहारा लिया… तब कहीं जाकर पुलिस हरकत में आई और नशे में धुत कांस्टेबल को सड़क से उठाकर ट्रामा सेंटर पहुंचाया… वहीं, इस मामले में पुलिस जांच अधिकारी का कहना है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।