भिवानी के बापोड़ा गांव में वोटिंग के बाद हुए विवाद और एक युवक की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. शुक्रवार को मृतक युवक के परिजनों और समर्थकों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगाया, साथ ही समर्थकों की मांग है कि मृतक परिवार को आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।