गुड़गांव के सेक्टर-86 में कन्स्ट्रकशन साइट काम करते वक्त एक मजदूर के शरीर से छह फीट लंबा लोहे का सरिया आर-पार हो गया… ये सरिया मजदूर के शरीर के पिछले हिस्से से आर पार हुआ… मजदूर इसी हालत में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया… जहां के डॉक्टरों का कहना है कि वैसे तो अभी तो मजदूर की हालत स्थिर है लेकिन ऑप्रेशन करने के बाद ही पता चल पायेगा कि अंदर चोट कितनी आयी है… मजदूर के साथियों ने बताया कि रिंकू नाम के ये युवक यूपी का रहने वाला है… साथ ही इन मजदूरों का आरोप है कि कन्स्ट्रकशन साइट पर काम कर रहे मजदूरों की सुरक्षा को लेकर बिल्डर जरा भी गंभीर नहीं है।