हिसार के डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में एक शिक्षका से छेड़छाड़ करने के मामले में आज तीनों आरोपियों और प्रिंसिपल को जमानत मिल गई है. इससे पहले बृहस्पतिवार देर शाम तक मामले में आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. । दरअसल बृहस्पतिवार को भी छात्रों ने प्रिंसीपल और आरोप लगाने वाली अध्यापिका के खिलाफ नारेबाजी की थी और दोनों की गिरफ्तारी का मांग को लेकर स्कूल में ताला जड़ दिया था, इसके साथ ही शिक्षका के आरोप पर गिरफ्तार हुए एक टीचर, एक क्लर्क और एक अकाउंटेंट के परिजनों ने भी प्रिंसीपल की गिरफ्तारी ना होने पर शुक्रवार को मय्यड में खापों का सहारा ले रोड जाम की चेतावनी दी थी.