पानीपत के जैन मोहल्ले की रहने वाली ईशा ने जज की परीक्षा में पहली बार ही कामयाबी हासिल की है, ईशा गोयल को जज की परीक्षा में सफलता मिली और वो जज बन गईं है, ईशा ने पहली ही कोशिश में मध्य प्रदेश और पंजाब में परीक्षा पास की, ईशा ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने परिवार को दिया है, ईशा का कहना है कि उनका पूरा परिवार वकालत के पेशे में है, और उसका भी शुरु से लक्ष्य था कि वो जज बने, ईशा की इस कामयाबी से उसके परिजन भी काफी खुश हैं।