राजपाल भूखड़ी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पर फोन टैपिंग के आरोप लगाए हैं। भूखड़ी ने आज दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने एक बार फोन टैपिंग के अपने आरोप को दोहराया। कल ही पूर्व गृह राज्यमंत्री गोपाल काण्डा ने मुख्यमंत्री पर विधायकों और मंत्रियों के फोन टैप करवाने के आरोप लगाए थे। उसके बाद कल ही राजपाल भूखड़ी ने हरियाणा भवन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गोपाल कांडा के समर्थन वापिस लेने से सरकार पर कोई फरक नहीं पड़ता… हरियाणा सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी… साथ ही उन्होंने विनोद शर्मा पर कहा की उन्होंने अपने निजी हितों के कारन पार्टी छोड़ी है… अंत में उन्होंने गोपाल कांडा के आरोपों का समर्थन हुए कहा कि मुख्यमंत्री फ़ोन टेप करवाते हैं और उनकी भूमिका संदेह के घेरे में है।

By admin