हिसार HAU के कैंपस स्कूल में 9वीं के 30 से अधिक छात्रों के फेल होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.. अभिभावकों ने अध्यापकों पर निजी रंजिश की वजह से बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है.. फिलहाल अभिभावकों की वीसी के साथ मीटिंग हुई.. इस मीटिंग में नौवीं कक्षा की मैथ टीचर, कंट्रोलिंग ऑफिसर, स्कूल प्रिंसीपल, बच्चे और उनके अभिभावक मौजूद रहे। बैठक के दौरान एक छात्रा के पेपर को दोबारा चैक किया गया.. जिसमें भी छात्रा फेल हो गई.. जिसके बाद अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाया कि पेपर स्कूल के टीचर की जगह कॉलेज के लेक्चरार ने पेपर चैक किए है.. जिसकी वजह से छात्रा फेल हो गई। गौरतलब है कि 28 अप्रैल को हिसार के कैंपस स्कूल में नौवीं कक्षा के 30 से अधिक बच्चों ने अपनी ही एक अध्यापिका पर जानबूझ कर फेल करने का आरोप लगाया था.. बच्चों ने बताया कि अध्यापक दिवस के मौके पर एक टीचर को बेस्ट टीचर का अवार्ड ना मिलने पर टीचर उन्हें फेल करके अपनी रंजिश निकाली है ।

By admin