नरवाना में पुलिस के खौफ से सहमे परिवार ने किया घर से पलायन कर दिया है…महामहिम राष्ट्रपति से न्याय या इच्छा मृत्यु की अनुमति के लिए परिवार दिल्ली रवाना हुआ है..परिवार ने डीएसपी पर डरा धमकाकर खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाने का आरोप लगाया है ।आपके बता दे कि कल खुद के साथ छेड़छाड़ के मामले में कार्रवाई ना होने से परेशान नरवाना के धनौरी गांव की एक महिला ने खुदकुशी कर ली थी। महिला, एक साल तक न्याय के लिए भटकती रही लेकिन आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार उसने वीरवार रात आरोपियों के दरवाजे पर ही जहर खाकर जान दे दी।