भगाना दुष्कर्म मामले में न्याय ना मिलने से खफा पीड़िता के चाचा ने सोमवार को आत्महत्या की कोशिश की। जिसके बाद पीडि़ता के चाचा को इलाज के लिए हांसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पीडि़त के परिजनों का आरोप है कि उन्हें दिल्ली तक न्याय की गुहार लगाने के बावजूद भी न्याय नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण हताश होकर वे आत्महत्या करने को मजबूर हैं। पीडि़त परिवार ने बताया कि आज भी उन्हें आरोपियों की ओर से धमकियां दी जा रही हैं, जिसके कारण वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।