सेवा सुरक्षा सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस का दावा एक बार फिर खोखला साबित हुआ है… इस बार मामला बल्लभगढ़ की आदर्श नगर पुलिस चौकी का है… जहां पर सुभाष कालोनी की रहने वाली विधवा महिला अपनी शिकायत लेकर गयी थी… लेकिन पीड़ित महिला का आरोप है कि उसकी शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करना तो दूर बल्कि उसे ही चौकी से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया… दरअसल, पीड़ित महिला के पति की 13 साल पहले मौत हो गयी थी और वो तभी से अपना दो बच्चो के साथ पालन पोषण खुद कर रही है… लेकिन उसी के पड़ोस में रहने वाला नाथी नाम का शख्स उसे पिछले लंबे समय से तंग-परेशान कर रहा है… इतना ही नहीं 25 अप्रैल की सुबह नाथी राम ने उसके घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश भी की… जिसकी शिकायत वो कई बार पुलिस को कर चुकी है लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है… वहीं, पुलिसकर्मी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।

By admin