बीजेपी के भावी प्रधानमंत्री और वाराणसी से सांसद नरेंद्र मोदी शनिवार को दिल्ली में हुए महास्वागत के बाद काशी पहुंचे। वाराणसी में भी मोदी का भव्य स्वागत हुआ…सबसे पहले मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूर्जा-अर्जना की। इसके बाद वो दशाश्वमेध घाट पर पहुंचे और गंगा पूजन किया.. देर शाम हुई गंगा आरती में भी उन्होंने हिस्सा लिया। इस दौरान भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रभारी और पार्टी महासचिव अमित शाह में मौजूद रहे। उन्होंने ने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया। मोदी ने यहां ऐलान किया है कि 2019 तक देश को गंदगी मुक्त बनाना है और इसके लिए सफाई का अभियान वाराणसी से शुरु किया जाएगा |
उससे पहले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बंपर जीत के बाद शनिवार को पार्टी की दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक हुई, इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के अलावा, नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. बीजेपी पार्लियामेंट की बैठक अब बीस मई को एक बार फिर होगी जिसमें बीजेपी के नेता का चुनाव होगा और मोदी के प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय होगी|