शादी समारोह और या फिर कोई अन्य मौका हर जगह पर साज-सज्जा के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल फूलों का होता है… फूलों की खेती से किसान अच्छा उत्पादन और अच्छा लाभ कमा सकते हैं… फूलों की खेती में कार्नेशन फूल की खेती भी शामिल है… घरौंडा के सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में भी विभिन्न रंगों के कार्नेशन फूलों की खेती की जा रही है… साल भर इन फूलों की अच्छी डिमांड बनी रहती है।