लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद हरियाणा कांग्रेस के नेताओं का हाईकमान से मुलाकात का दौर जारी है। शनिवार को प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री किरण चौधरी ने राज्य सभा सदस्यि बीरेंद्र सिंह से मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस मुलाकात से पहले बीरेंद्र सिंह कांग्रेस अध्यरक्ष सोनिया गांधी से मिले थे। इससे पहले भी हरियाणा कांग्रेस के कई नेता हाईकमान तक अपनी शिकायत लेकर पहुंच चुके हैं।