लोगों की रक्षा करने वाली पुलिस भी अब बदमाशों के निशाने पर है… ऐसा ही एक मामला सामने आया है चरखी दादरी में… दरअसल, दादरी सीआईए पुलिस को आज सूचना मिली थी कि फरार मोस्ट वांटेड अपराधी जसबीर उर्फ जस्सी कितलाना गांव के नजदीक खेतों में छुपा हुआ है… और पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर मोस्ट वांटेड अपराधी जस्सी को काबू कर लिया… उसी समय वहीं खेतों में ही बैठे जसबीर के परिजनों और अन्य कुछ लोगों ने लाठी, डंडे और तलवारों से पुलिस टीम ही पर हमला कर दिया… सिर्फ इतना ही नहीं जस्सी के परिजनों ने शिकारी कुत्तों को भी पुलिस टीम के पीछे लगा दिया… इस हमले में सीआईए टीम के चार जवान घायल हो गए… साथ ही जस्सी और उसके परिजन वहां से भागने में कामयाब हो गए… घायल सीआईए पुलिस कर्मी ने बताया कि हमला करने वालों में करीब आधा दर्जन महिलाएं भी शामिल थीं।