बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास शर्मा का कहना है कि पार्टी प्रदेश सरकार के खिलाफ एक आरोप पत्र तैयार करेगी। शर्मा भिवानी में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीजेपी कांग्रेस के दस साल के कार्यकाल में हुए जमीन घोटालों और दूसरे अपराधों का एक आरोप पत्र तैयार करने जा रही है। इस मौके पर शर्मा हजकां-भाजपा गठबंधन पर भी बोले। उनकी बातों से संकेत मिले की गठबंधन की शर्तों में बदलाव हो सकता है और हजकां की सीटें कम की जा सकती हैं। वहीं इस बात पर हजकां बीजेपी गठबंधन में शर्तों में बदलाव से हजकां सुप्रीमों इंकार कर चुके हैं। साथ ही 15 जून तक का अल्टीमेटम बीजेपी को दिया है और कहा है कि अगर सीटों में किसी तरीके के बदलाव की बात होती है तो हजकां 90 सीटों पर अपने उम्मीद्वार उतारेगी।