प्रदेश कांग्रेस में भीतरघात को लेकर फरीदाबाद से पूर्व सांसद अवतार भडाना ने फिर अपनी आवाज बुलंद की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी से सौदेबाजी करने वाले भीतरघातियों के मंसूबे वो कामयाब नहीं होने देंगे। वे पलवल में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान भडाना ने मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा। वहीं,, अवतार भडाना ने दावा किया है कि पलवल से वो खुद नहीं तो अपने किसी समर्थक विधानसभा चुनाव लड़वाएंगे।

By admin