प्रदेश के लोगों को एक बार फिर बसों की हड़ताल का सामना करना पड़ेगा। हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी ने एक बार फिर चक्का जाम का ऐलान किया है। कमेटी पदाधिकारियों की शनिवार को कुरुक्षेत्र जाट धर्मशाला में बैठक हुई। बैठक में सरकार से आरपार की लड़ाई का ऐलान किया गया। कर्मचारियों ने 16 तारीख को पूरे प्रदेश में चक्का जाम और 29 तारीख को लोकनिर्माण मंत्री रणदीप सुरजेवाला के आवास का घेराव करने का ऐलान किया। इस बीच 19, 20, 24 और 25 तारीख को जिला स्तरीय कर्मचारी सम्मलेन किए जाएंगे।