दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के आवास पर हरियाणा बीजेपी के पदाधिकारियों और सभी सांसदों की बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय संगठन सचिव रामलाल, प्रदेश प्रभारी जगदीश मुखी, सह प्रभारी अनिल जैन, प्रदेश अध्यक्ष राम बिलास शर्मा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष गणेशी लाल, हरियाणा चुनाव समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल खट्टर, विधायक दल के नेता अनिल विज, राष्ट्रीय प्रवक्ता कैप्टन अभिमन्यु, बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी धनखड़, प्रदेश संगठन सचिव सुरेश भट्ट, पूर्व सांसद सुधा यादव और हरियाणा बीजेपी के सातों सांसद मौजूद रहे । बैठक में विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा हुई लेकिन हजकां-बीजेपी गठबंधन पर चर्चा नहीं हो सकी। हजकां-बीजेपी गठबंधन को लेकर अगले हफ्ते में दूसरी बैठक हो सकती है।

By admin