पीजीटी टीचर का 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज सीएम हुड्डा के OSD से मुलाकात की । OSD ने पीजीटी टीचरों को 1 हफ्ते का दिया समय और साथ ही उन्होंने कहा कि लीगल एडवाजर से बात करके ही नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे, साथ ही डीम्ड यूनिवर्सिटी और ओवर एज टीचरों के लिए लीगल एडवाजर से सलाह ली जाएगी, लेकिन अनभुवी टीचरों के लिए लीगल एडवाजर की सलाह नहीं ली जाएगी ।वहीं, पीजीटी टीचरों का कहना है कि उनका धरना जारी रहेगा । इससे पहले नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर 21 दिन से धरने पर बैठे पीजीटी टीचरों ने आज हरियाणा सचिवालय के घेराव की कोशिश की और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । जिसके बाद पीजीटी टीचर्स अपनी मांगे मनवाने को लेकर सचिवालय के बाहर ही बैठ गये थे । वहीं, सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे एक पीजीटी टीचर्स की गर्मी के कारण तबीयत बिगड़ गई है, जिसे ट्रॉमा सेंटर भर्ती करवाया गया है।

By admin