हजकां-भाजपा गठबंधन को लेकर भाजपा के नेता भले ही हजकां को विलय का ऑफर दे चुके हों, लेकिन ये ऑफर हजकां को कतई मंजूर नहीं है, ये कहना है हजकां-भाजपा समन्वय समिति के अध्यक्ष धर्मपाल मलिक का । जिन्होंने भाजपा नेताओं को अपनी सीमा में रहकर बात करने की नसीहत भी दी है । साथ ही मलिक ने ये भी कहा है कि किसी व्यक्ति विशेष के कहने से कुछ नहीं होता, उनका गठबंधन बीजेपी पार्टी के हाइकमान से हुआ है और गठबंधन को आगे तक चलना है तो सिर्फ पहले की तय शर्तों पर ही चलेगा।