कुरूक्षेत्र में हुई बीजेपी की दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास शर्मा ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा । रामबिलास शर्मा ने हुडडा सरकार पर प्रदेश के पैसे का इस्तेमाल विज्ञापनों में खर्च करने का आरोप लगाया और कहा कि प्रदेश में प्रॉपर्टी डीलर्स की सरकार काम कर रही है । इसके अलावा रामबिलास ने हुड्डा सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में किसानों के लिए कोई काम नहीं हुआ है । बैठक में रामबिलास शर्मा ने नारा दिया कि दिल्ली हुई हमारी है अब चंडीगढ की बारी है।