मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विकास की मुहिम तेज कर दी है| जिसके चलते आज मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पलवल में करोड़ों रुपये की लागत से बनी कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे| इस मौके पर सीएम हुड्डा 66 केवी सब स्टेशन, सिविल हस्पताल के ओपीडी हाल, फायर ब्रिगेड सेंटर, पुलिस लाईन में बने प्रशासनिक ब्लॉक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करेंगे| इसके अलावा मुख्यमंत्री नर्सिंग ट्रेनिंग इस्टीट्यूट की आधारशिला भी ऱखेंगे।