बीजेपी के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता प्रदीप कुमार चौधरी ने पार्टी की मुश्किलें बढ़ाने वाला बयान दिया है। पीके चौधरी का कहना है कि भाजपा के पास नब्बे सीटों पर उतारने के लिए उम्मीदवार ही नहीं हैं। इसीलिए दूसरे दलों से नेताओं को पार्टी में शामिल करवाया जा रहा है। चौधरी ने यहां तक कह दिया कि दूसरी पार्टियों के कई नेता करोड़ों रुपये देकर बीजेपी में आना चाहते हैं।