सोनीपत के ऋषि कालोनी में तीन बच्चों की पेट के कीड़े मारने की दवाई पीने से मौत हो गई| दरअसल, भरत नाम का शख्स अपने बच्चों के लिए एक मेडिकल स्टोर से पेट के कीड़े मारने की दवाई लाया था| और जब सुबह उसने बच्चों को दवाई दी, तो उनकी हालत बिगड़ने लगी| और इलाज के दौरान तीनों बच्चों की मौत हो गई| वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है।