प्रदेश में 15 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन आयोग आयुक्त वी एस संपथ चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने चंडीगढ़ पहुंचे और चंडीगढ़ हरियाणा निवास में तमाम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस, इऩेलो, सीपीआई और हरियाणा जन चेतना पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपथ से मिला। यहां राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कई शिकायक भी चुनाव आयोग से की।