कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को मेवात के फिरोजपुर झिरका में रैली को सम्बोधित किया। इस मौके पर राहुल गांधी ने दावा किया कि पिछले दस साल में हरियाणा ने देश के तमाम राज्यों से ज्यादा तरक्की की है। राहुल गांधी ने रैली में पीएम मोदी के आंकड़ों को झुठलाते हुए कहा कि हरियाणा कई मामलों में देश के दूसरे राज्यों से आगे है। उन्होंने आंकड़ों के साथ प्रति व्यक्ति आय और दूध उत्पादन का जिक्र भी किया।