हरियाणा में 15 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये सोमवार शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम गया है। इसके बाद कोई प्रत्याशी या नेता अपने पार्टी और प्रत्य़ाशियों के लिये प्रचार नहीं कर सकेगा। हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीकांत वाल्गद ने जानकारी दी कि अब कोई भी प्रत्याशी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और रेडियो के माध्यम से चुनाव संबंधी विज्ञापन नहीं दे सकता है।