गुहला चीका के बादसी गांंव में बूथ नंबर 30 पर मतदान के दौरान हंगामा हुआ। मतदान के दौरान हुए इस हंगामे में वोट डालने को लेकर विवाद हुआ। इसके अलावा फतेहाबाद के दइय्यड़ गांव में भी वोट डालने को लेकर दो गुटो में विवाद हुआ। विवाद में एक शख्स के घायल होने की खबर सामने आई। यहां भी इनेलो समर्थकों पर हंगामा करने का आरोप लगा।