प्रदेश भर में विधानसभा चुनाव 2014 के लिए इस बार रिकॉर्डतोड़ वोटिंग हुई. इस बार प्रदेश के वोटर्स ने 47 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिये. और प्रदेश के मतदाताओं ने 76 फीसदी मतदान किया. वहीं इससे पहले 1967 में सर्वाधिक 72.65 फीसदी वोटिंग हुई थी। छुटपुट हिंसा के बीच प्रदेश में सुबह सात बजे ही मतदान शुरु हो गया था हालांकि कुछ जगहों पर ईवीएम मशीनों में तकनीकी खराबी के चलते मतदान थोड़ा लेट शुरु हो पाया. वहीं कई हलकों में मामूली कहासुनी के चलते भी कुछ देर तक मतदान रोकना पड़ा. इस बार मतदान करने में राजनेताओं ने भी पूरा जोश दिखाया. और लाइनों में लगकर वोटिंग की। वहीं पुन्हाना में आपसी झड़प में एक ढाई महिने के बच्चे की मौत हो गई . हालांकि चुनाव आयोग के पास इसकी जानकारी नहीं है।
प्रदेश भर में शांतिपूर्ण और रिकॉडतोड़ मतदान के लिए चुनाव आयोग ने प्रदेश के मतदाताओं का धन्यवाद किया है वहीं राजनीतिक दलों ने भी अपने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं की पीठ थपथपाई है. फिलहाल प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों पर 1351 प्रत्याशियों के भविष्य़ का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है. और अब आने वाली 19 अक्टूबर को ही पता चल पाएगा कि कौनसे नेता की दिवाली बनती है और कौनसा राजनीतिक दल सरकार बना पाता है।