चंडीगढ़ः पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट ने संत रामपाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए हैं। कोर्ट ने प्रदेश के डीजीपी और होम सेक्रेटरी को संत रामपाल और उनके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने को कहा है। संत रामपाल और उनके सहयोगी रामकुमार ढाका को 10 नवंबर तक कोर्ट में पेश करना है।
दरअसल कोर्ट की अवमानना मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में संत रामपाल को पेश होना था लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी संत रामपाल हाईकोर्ट में पेश नहीं हुए। रामपाल के वकील ने उनकी तबीयत खराब होने की बात कही।
इस पर पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट ने पेशी पर हाजिर नहीं होने के कारण संत रामपाल को गिरफ्तार करने के आदेश दिए। कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी करते हुए डीजीपी और होम सेक्रेटरी को संत रामपाल और उनके सहयोगी रामकुमार ढ़ाका को गिरफ्तार कर 10 नवंबर को कोर्ट में पेश करने को कहा।
पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के उच्चाधिकारियों की बैठक बुलाई है जिसमें संत रामपाल की गिरफ्तारी को लेकर चर्चा हुई ।