भिवानीः मौसम परिवर्तन के साथ ही जहां मलेरिया के मरीजों की तादात लगातार बढ़ रही है तो वहीं, यहां की जिला जेल भी डेंगू-मलेरिया के प्रकोप से अछूती नहीं रही। प्रदेश में बढ़ते मलेरिया एवं डेंगू के मामलों के मद्देनजर भिवानी जिला स्वास्थ्य विभाग हर संभव उपाय कर रहा है। विभाग के द्वारा लोगों को जहां लगातार मलेरिया एवं डेंगू से बचाव के लिए प्रेरित किया जा रहा है तो वहीं मच्छरों को खत्म करने के लिए तकनीकें भी इस्तेमाल की जा रही हैं।

इसके लिये स्वास्थ्य विभाग ने जिला जेल के तलाबों में गम्बुजिया मछली को पालना शुरु कर दिया है। जो जेल के मच्छरों का तो खात्मा करेगी ही साथ ही यहां पलने वाली मछलियों को शहर में बने तलाबों में ही छोड़ा जायेगा ताकि वहां मच्छर पैदा ही ना हो पाये।

वहीं, डिप्टी सिविल सर्जन का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल मलेरिया और डेंगू नियंत्रण में है। इस साल अब तक 270 मरीज मलेरिया पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि एक मामला डेंगू का पॉजिटिव आया है।

पिछले साल भिवानी में डेंगू-मलेरिया के करीब 900 मामले पॉजिटिव पाये गये थे। लेकिन इसबार स्वास्थ्य विभाग हर संभव कोशिश में जुटा है कि मच्छर का खात्मा हो जाये और मलेरिया डेंगू ना फैले।

By admin