फरीदाबाद एनआईटी के जीवन नगर पार्ट 2 में उस समय अफरातफरी मच गई जब घर की छत पर खेल रहे तीन बच्चे हाइटेंशन तारों की चपेट में आ गये। 11 साल के मनीष की तो मौके पर ही मौत हो गई। उसके भाई बहन भी बुरी तरह झुलस गए। गम्भीर हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जाहिर तौर पर हादसे के पीछे बिजली महकमे और प्रसाशन की लापरवाही है। ये लापरवाही जानलेवा साबित हुई है।  घरों के ठीक उपर कुछ ही उंचाई पर गुजर रही बिजली की तारों को हटाने की कई बार गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन संज्ञान नहीं लिया गया तो ये हादसा पेश आया। पुलिस अब जांच की बात कर रही है।

अक्सर देखा जाता है ऐसे हादसों में सिर्फ जांच होती है लेकिन किसी को सजा नहीं मिलती। यही वजह है कि प्रशासन की लापरवाही ने एक और मासूम की जान ले ली है। सवाल ये है कि क्या इस बार कोई कार्रवाई होगी। या फिर हमेशा की तरह इस हादसे को भी जांच के नाम पर रफादफा कर एक और हादसे का इंतजार शुरू कर दिया जाएगा।

 

By admin