रोहतकः मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश कार्यालय में अपनी बीजेपी सदस्यता का नवीनीकरण किया। इसी के साथ प्रदेश में सदस्यता अभियान की शुरूआत भी की। मुख्यमंत्री खट्टर ने खुद भी बीजेपी की सदस्यता ली। इस मौके पर भाजपा के सभी कैबिनेट मंत्री, मंत्री, विधायक, प्रदेश प्रभारी से लेकर जिला और प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने भी शिरकत की। बीजेपी का लक्ष्य हरियाणा में 23 लाख सदस्य बनाना है।