रणवीर सिंह ने अपनी अपकमिंग फिल्‍म ‘किल दिल’ में अपने लुक के लिए कहा कि फिल्‍म में उनका लुक लाल रंग के बालों में कटोरा कट हेयर स्टाइल लिए एकदम सफाचट होगा। उन्होंने कहा कि वे जानते हैं ये स्‍टाइल बहुत अच्‍छा है, बट रणवीर का कहना है कि वो गुड लुक से ज्‍यादा फिल्‍म में कैरेक्टर को इम्पोर्टेंस देते हैं। फिल्‍म में रणवीर के अलावा परिणिति चोपड़ा,अली जाफर और गोविंदा भी है।

वहीं रणवीर ने ये भी कहा किफिल्‍म में चैंज तो तब आता है जब फिल्‍म की हीरोइन यानि परिणिति चोपड़ा एक अमीर लड़की के तौर पर एंट्री करती है। फिल्‍म 14 नवंबर को रिलीज़ होगी। इसमें गोविंदा पहली बार नेगेटिव कैरेक्टर में नजर आयेंगे। गोविंदा इस फिल्‍म से काफी वक्त बाद एंट्री कर रहें है, देखना दिलचस्‍प होगा कि इस बार वो क्‍या कमाल करते है।

 

By admin