चंडीगढ़ः महिला और बाल विकास मंत्री कविता जैन ने निर्देश जारी किये हैं कि अब एनजीओ के कामकाज पर अधिकारी पैनी नजर रखेंगे। कविता जैन ने जहां एनजीओ को अपने उद्देश्य पर कायम रहने की सलाह दी तो वहीं अनियमितता पाये जाने पर कार्रवाई करने की बात भी कही है।
कविता जैन ने कहा है कि उच्च अधिकारी भी एनजीओ के कामकाज पर नजर रखें और उन की नियमित जांच करें। जैन ने बताया कि पिछले कई सालों में अपना घर, छछरौली जैसे कांड में एनजीओ ने अपनी सही जिम्मेदारी नहीं निभायी थी। इसी कारण उन्होंने पदभार संभालते ही खुद अम्बाला, करनाल और मधुबन के नारी निकेतन और बाल गृह का औचक निरीक्षण किया था और जहां भी खामियां पाई गई उनके लिये दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।
प्रदेश सरकार ऐसी योजना तैयार कर रही है जिससे सभी गैर सरकारी संस्थाओं की नियमित जांच सुनिश्चित की जाएगी। बहरहाल, कविता जैन के रुख से साफ़ है कि सिर्फ सरकारी सहायता प्राप्त करने के लिए बनाई गयी फर्जी गैर सरकारी संस्थाओं की राह अब आसान नहीं होगी क्योंकि जल्दी ही इनपर शिकंजा कसा जाना लाजमी है।