हांसी के ढ़ाणी कुम्हारान गांव में बीती देर रात एक नव विवाहिता की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक 20 वर्षीय कविता ने दवा लेने केबजाए गलती से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और इलाज के लिए हांसी ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल मृतका के परिजन इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।