पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने 21 नवंबरको को संत रामपाल को पेश करने के आदेश दिए हैं। सोंमवार को सुनवाई मेंसंत रामपाल के वकील ने केस लड़ने से इंकार कर दिया। उसके बाद एस. के. गर्ग संत रामपाल की ओर से नए वकील बने हैं। उधर, पुलिस ने संत रामपाल की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से और एक हफ्ते का वक्त मांगा है। बता दें कि सोमवार को पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट में 10 बजे तक संत रामपाल को गिरफ्तार करके पेश किया जाना था। लेकिन पुलिस रामपाल को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।