गुड़गांव: सेक्टर 29 इलाके में एक युवती से रेप और एमएमएस बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। दिल्ली के जहांगीरपुरी की रहने वाली युवती ने तरसेम नामक युवक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने बताया कि वह गुड़गांव में एक आईटी कंपनी में काम करती है। यहीं उसकी मुलाकात अंबाला के रहने वाले तरसेम नामक युवक से हुई। दोनों में दोस्ती हो गई और कुछ समय बाद तरसेम ने धोखे से उसके साथ बलात्कार किया और उसका एमएमएस बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा।

युवती का आरोप है कि तरसेम ने उसे धोखे से सेक्टर-29 पुलिस थाने के पास एक होटल में बुलाया और उसके साथ रेप किया। इतना ही नहीं तरसेम ने उसका एमएमएस भी बना लिया और उसे इंटरनेट पर डालने की धमकी देने लगा। युवती का कहना है कि तरसेम उस पर शादी के लिए दबाव डाल रहा था।

उधर, युवती के घरवाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे तो इधर अस्मत लुटने के बाद युवती भी सदमे में आ गई। एक दिन उसने हिम्मत कर सारी आपबीती परिवार वालों को बताई। जिसके बाद परिजनों ने तरमेस के खिलाफ थाने में शिकायत दी।

बलात्कार की शिकायत मिलते ही गुड़गांव पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने आरोपी तरसेम को गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता का भी मेडिकल करवाया। तरसेम के खिलाफ बलात्कार, अश्लील वीडियो बनाना औरजान से मारने की धमकी देने समेत कई समेत कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By admin