सुबह से ही बरवाला के सतलोक आश्रम में पुलिस की ओर से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। हिसार के अलावा रोहतक से भी स्पेशल टीमें बरवाला के सतलोक आश्रम में पहुंची हैं। ऑपरेशन के दौरान पुलिस को अब तक आश्रम से 30 राइफल मिली हैं। पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक पुलिस को सतलोक आश्रम की जांच में दो से तीन दिन लग सकते हैं। सतलोक आश्रम में पुलिस को खुफिया तहखाने भी मिले हैं और उन पर बहुत बड़े-बड़े ताले भी लगे हुए हैं। उन तालों के टुटने के बाद ही बहुत से राज भी खुल सकते है। फिलहाल पुलिस ने पुरी तरह से सतलोक आश्रम को अपने कब्जे में ले लिया है।

 

By admin