करनालः इन दिनों किसान अनाज की खुली बोली ना होने से खासे नाराज हैं। किसानों ने मार्केट कमेटी के अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। भाकियू के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि अनाज मंडी में जीरी बिना बोली के बेची जा रही है और आढ़ती खरीददार से मिलीभगत कर बिना बोली के ही किसान की जीरी को ओने-पोने दामों पर बिकवा रहे है।
किसानों का ये भी आरोप है कि मार्केट कमेटी के अधिकारी मामले में ढिलमुल रवैया अपना रहे हैं। जिसके बाद किसानों ने अधिकारियों को आंदोलन करने की चेतावनी दी है। अब देखना ये होगा कि सरकार किसानों की मांगों पर कब तक गौर करती है और कितनी जल्दी मार्केट कमेटी के अधिकारियों पर कार्रवाई की जाती है।