कुरुक्षेत्र में लुटेरों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए हरियाणा पुलिस के जवान एएसआई कुलदीप सिंह का शनिवार को उनके पैतृक गांव रामगढ़ में हजारों नम आंखों की मौजूदगी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। कुलदीप सिंह के परिवार को हरियाणा पुलिस की तरफ से दस लाख 25 हजार रुपये का चेक देकर सांत्वना प्रकट की गई। वहीं परिवार के एक सदस्य को हरियाणा पुलिस में नौकरी भी दी जाएगी।