भिवानी जिले के प्रेमनगर गांव के पास सोमवार देर शाम 82 लाख रूपये की लूट का मामला सामने आया है, खरड़ गांव निवासी रिछपाल की भिवानी में जमीन थी, जिसे उसने नांगल चौधरी निवासी एक शख्स को बेच दिया था, जमीन की रजिस्ट्री करवाने के बाद 82 लाख रूपये की राशि लेकर रिछपाल गाड़ी में सवार होकर अपने गांव खरड़ जा रहा था, कि रास्ते में कार सवार तीन युवकों ने लाठी डंडों के दम पर उनके 82 लाख छीन लिए और फरार हो गए।