पानीपत में पहुंचने पर श्रीश्री रविशंकर का भव्य स्वागत किया गया, पानीपत के आर्य कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान चैंबर आफ कामर्स से जुड़े व्यापारियों को संबोधित करते हुए श्रीश्री रविशंकर ने आध्यात्म और योग पर जोर देते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन में आध्यात्म का होना अत्यंत आवश्यक है, साथ ही पत्रकारों से बातचीत में संत रामपाल के बारे में पूछे गए सवाल पर श्रीश्री ने कहा कि समाज में कुछ लोग ऐसे हैं, जो लोगों की भावना और श्रद्धा का गलत लाभ लेते हैं।