सालों की तपस्या के बाद पहली बार बहुमत से सत्ता में आई बीजेपी ने अब प्रदेश में संगठन को मजबूत करना शुरु कर दिया है.. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में चल रही बीजेपी सरकार वैसे तो बड़े स्तर पर बदलाव कर रही है … लेकिन अब प्रदेश की नए बने प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने भी अपना एंजेडा जनता के सामने रख दिया है… चंडीगढ़ में पत्रकारों से रुबरु हुए सुभाष बराला ने कहाकि उनकी प्राथमिकता संगठन को मजबूत करने और सभी का साथ लेकर चलने की होगी । साथ ही उन्होने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में तालमेल कमेटी बनाई जाएगी ताकि सरकार के कामों की निगरानी रखी जा सके । वहीं प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने गृहक्षेत्र टोहाना पहुंचने पर सुभाष बराला का जोरदार स्वागत किया गया… यहां पर उऩ्होने प्रदेश के विकास के साथ साथ टोहाना का भी विकास करने की बात कही ।