साध्वी यौन शोषण और रणजीत मर्डर केस में डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। साध्वी यौन शोषण मामले में बचाव पक्ष के गवाह टेक चंद सेठी कोर्ट में पेश नहीं हुए। जिस पर कोर्ट ने सेठी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए। इसके अलावा कोर्ट ने 4 अन्य गवाहों को भी गवाही के लिए अनुमति नहीं दी।
इसके अलावा रणजीत मर्डर केस में संत गुरमीत सिंह राम रहीम और अवतार ने अपने बयान दर्ज करवाए। इसके अलावा इस मामले के बाकी आरोपियों ने कोर्ट से और समय मांगा है।