बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने जनता के बीच जाना शुरु कर दिया है। प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद सुभाष बराला पहली बार नरवाना पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उन्होने कहाकि बीजेपी जनसहयोगी और सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।

वहीं इस मौके पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की भी जमकर प्रशंसा की। उन्होने कहा कि खट्टर सरकार ने जनहित के फैसले लिये हैं। नरवाना के हरिय़ल रेस्ट हाउस में सुभाष बराला ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की। कार्यकर्ताओं से जनता के बीच रहकर काम करने की हिदायत दी।

 

By admin